
Shayari To Respect Inner Beauty Of Love
तेरे लब-ओ-रुख़्सार पर तो मरते होंगे लोग
जान लुटाने तक कि बातें गढ़ते होंगे लोग
हम करते है इश्क़ तुम्हारी सीरत से लेकिन
सूरत, ज़ुल्फ़ें, आँखें, काजल करते होंगे लोग
Ravi sharma ‘VEER’
======================
Romantic Shayari For Girlfriend
ये उड़ती ज़ुल्फें और ये बिखरी मुस्कान,
एक अदा से संभलूँ तो दूसरी होश उड़ा देती है।
======================
Romantic Shayari For Beautiful GF
हया से सर झुका लेना अदा से मुस्कारा देना,
हसीनो को भी कितना सहल है बिजली गिरा देना।।
======================
Shayari To Admire Beauty
सूरत देखूँ, आँखे देखूँ, ज़ुल्फ़ें देखूँ, क्या देखूँ
कैसे इन आँखों से मैं इक बार उसे पूरा देखूँ
Ravi sharma ‘VEER’
Top 50 Most Romantic Hindi Love Shayari To Impress Your Lover – Girlfriend or Boyfriend
======================
Khubsuarti Ki Tareef Mein Shayari
हर बार इल्ज़ाम लगा देते हो तुम हम पर मुहब्बत का,
कभी देखा है आईना कि कितनी खूबसूरत हो तुम।
======================
Shayari To Respect Lover As God
सबसे जुदा मेरे महबूब की अदा,
जिसकी एक मुस्कान पे सारा जहा हैं फ़िदा,
पर उस हसीं चहरे ने बनाया हैं मुझे अपना खुदा,
और मेरे दिल की दुआ बस यही कहती हैं,
मैं उसके दिल में रहूँ सदा
======================

Shayari Chand Jaisi Girlfriend Ke Liye
इस प्यार का अंदाज़ कुछ ऐसा है
क्या बताये ये राज़ कैसा है;
कौन कहता है कि आप चाँद जैसे हो
सच तो ये है कि खुद चाँद आप जैसा है…!
======================
Romantic Poetry Wife Liye
आफ़त तो है वो नाज़ भी अंदाज़ भी लेकिन,
मरता हूँ मैं जिस पर वो अदा और ही कुछ है।
======================
Tareef Shayari, Tasveer Shayari
उसने तारीफ़ ही कुछ इस अंदाज से की मेरी,
अपनी ही तस्वीर को सौ दफ़े देखा मैंने!!
======================
Dilkash Andaaz Par Tareef Shayari
बड़ा ही दिलकश अंदाज है तुम्हारा,
जी तो करता है कि फना हो जाऊं।
Top 50 Missing You Shayari – Yaad Shayari For Girlfriend And Boyfriend
======================
Surkh Honth Shayari, Angdaai Shayari
वो सुर्ख होंठ और उन पर जालिम अंगड़ाईयाँ,
तू ही बता ये दिल मरता न तो क्या करता।
======================
Chand Si Surat Shayari Tareef Mein
ऐ सनम जिसने तुझे चाँद सी सूरत दी है
उसी मालिक ने मुझे भी तो मोहब्बत दी है
फूल उठा ले तो कलाई में लचक आ जाये
तुझ हसीना को खुदा ने वो नज़ाकत दी है
======================
Romantic Deedar Shayari For Endless Love
एतबार कर दीदार में एहतियात नहीं होता,
ये बेहिसाब जज़्बा है इसमें हिसाब नहीं होता।
======================
Romantic Tareef Shayari Wallpaper
यह बात, यह तबस्सुम,
यह नाज, यह निगाहें,
आखिर तुम्ही बताओ
क्यों कर न तुमको चाहें।
======================
Talab Shayari, Deedar Shayari For GF
तलब उठती है बार-बार तेरे दीदार की,
ना जाने देखते-देखते कब तुम लत बन गये।
======================
Shayari To Appreciate Girlfriend
ये बेख्याली ये लिबास ये गेसू खुले हुए,
सीखी कहाँ से तुमने ये अदाएं नई नई।
======================
Baadal Barsaat Shayari Romantic
गेसुओ को तिरी मैं जो बादल कहूं
रुख से बादल हटाओ, तो बरसात हो
तुम जो आते हो सज कर मेरे सामने
आग यूं जो लगाओ, तो बरसात हो
Naved sahil
Top 50 Very Sad Shayari – Best Heart Touching Sher O Shayri
======================
Romantic Status Husn Ki Tareef Mein
ज़रूरत क्या भला उस आइने में झाँकने की है
मुझे लगता है जैसे हुस्न आकर रुक गया तुम पर
Ravi sharma ‘VEER’
======================
Romantic Hindi Poetry Status
चाँद आहें भरेगा, फूल दिल थाम लेंगे,
हुस्न की बात चली तो, सब तेरा नाम लेंगे।
======================
Jamee Ke Chand Jaisa Husn Shayari
शायरी क्या ख़ाक होगी यार उसके हुस्न पर
बस कहूँगा वो ज़मीं का चाँद लगता है मुझे
Ravi sharma ‘VEER’
======================
Rashm-e-Mohabbat Shayari, Aaina Shayari Picture
अगर होती नहीं वफ़ा तो जफा ही किया करो,
तुम भी तो कोई रस्म-ए-मोहब्बत अदा करो,
हम तुम पे मर मिटे तो ये किसका कसूर है,
आईना ले के हाथ में खुद फैसला करो।
======================
Aaftab Shayari, Husn Shayari, Chand Shayari
हुस्न की ये इन्तेहाँ नहीं है तो और क्या है,
चाँद को देखा है हथेली पे आफताब लिए हुए।
======================
Hasrat-e-Deedar Shayari
क्या हुस्न था कि आँख से देखा हजार बार,
फिर भी नजर को हसरत-ए-दीदार रह गयी।
======================
Shayari To Admire GF Beauty
न देखना कभी आईना भूल कर देखो
तुम्हारे हुस्न का पैदा जवाब कर देगा।
Top 50 Best Shayari On Barsaat
======================
Saadgi Par Romantic Shayari
तुम्हारा हुस्न आराइश तुम्हारी सादगी ज़ेवर
तुम्हें कोई ज़रूरत ही नहीं बनने सँवरने की
======================
Andaaz-e-Husn Shayari, Saadgi Shayari
सभी अंदाज़-ए-हुस्न प्यारे हैं
हम मगर सादगी के मारे हैं
======================
Romantic Tasveer Shayari For Fiancee
उनके हुस्न का आलम न पूछिये,
बस तस्वीर हो गया हूँ, तस्वीर देखकर।
======================

Bahot Jyada Tareef Wali Shayari Girlfriend Ke Liye
क्या लिखूं तारीफ में तुम्हारी ए हुस्न की मल्लिका,
कुंआ भी अगर तुम्हें देखे, तो वो भी प्यासा हो जाये।
======================
Mehfil Mein Noor Aane Se Shayari For Lover
तुम हुस्न की ख़ुद इक दुनिया हो शायद ये तुम्हें मालूम नहीं
महफ़िल में तुम्हारे आने से हर चीज़ पे नूर आ जाता है
Sahir Ludhianvi
======================
Shayari For Admiring Wife’s Beauty
तुम्हारे हुस्न की तारीफ़ लिखने बैठूँ अगर
क़सम ख़ुदा की हज़ारों बरस भी कम होंगे
Shajar Abbas
======================
Adaa Poetry Hindi Mein Romantic
तुम फिर उसी अदा से अंगड़ाई ले के हँस दो,
आ जाएगा पलट कर फिर गुज़रा हुआ ज़माना।
Hindi Romantic Shayari Pictures
======================
Diwana Romantic Shayari For Mehboob
आज इस एक नजर पर मुझे मर जाने दो,
उस ने लोगों बड़ी मुश्किल से इधर देखा है,
क्या गलत है जो मैं दीवाना हुआ, सच कहना,
मेरे महबूब को तुम ने भी अगर देखा है।
======================
Very Romantic Shayari Khubsurat Ladki Ke Liye
फ़क़त इस शौक़ में पूछी हैं हज़ारों बातें..
मैं तेरा हुस्न तेरे हुस्न-ए-बयाँ तक देखूँ।
======================
Beintaha Sundarta Par Nazar Shayari
इस डर से कभी गौर से देखा नहीं तुझको,
कहते हैं कि लग जाती है अपनों की नज़र भी।
======================
GF Ke Chehre Par Romantic Eid Shayari
हटा कर ज़ुल्फ़ चेहरे से
ना छत पर शाम को आना,
कहीं कोई ईद ही ना कर ले
अभी रमज़ान बाकी है।
======================
Honthon Aur Gesuon Ki Tareef Mein Shayari
यह गेसुओं की घटाएं यह लबों के मैखाने,
निगाहे-शौक खुदाया कहाँ कहाँ ठहरे।
======================
Saadgi Ki Tareef Mein Shayari
हुस्न वालों को संवरने की क्या जरूरत है,
वो तो सादगी में भी क़यामत की अदा रखते हैं।
======================
Wife Ki Beauty Ke Liye Tareef Shayari
क्या लिखूँ तेरी सूरत – ए – तारीफ मेँ , मेरे हमदम
अल्फाज खत्म हो गये हैँ, तेरी अदाएँ देख-देख के
======================
Tabassum Shayari, Gulaab Shayari
तुमने होंटों पे तबस्सुम जो सजा रक्खा है
होश मग़रूर गुलाबों का उड़ा रक्खा है
Nirmal Nadeem
Hindi Sad Shayari Images
======================
Shayari To Appreciate Beautiful Girlfriend
बिजलियों ने सीख ली उनके तबस्सुम की अदा,
रंग ज़ुल्फ़ों की चुरा लाई घटा बरसात की।
======================
Beautiful Wife Ke Liye Shayari
यह दिलफरेब तबस्सुम, यह मस्त नजर,
तुम्हारे दम से चमन में बहार बाकी है।
======================
Gehre Pyaar Par Hindi Shayari

तुम्हारे पास आते हैं तो साँसें भीग जाती हैं
मोहब्बत इतनी मिलती है कि आँखें भीग जाती हैं
तबस्सुम इत्र जैसा है हँसी बरसात जैसी है
वो जब भी बात करती है तो बातें भीग जाती हैं
Aalok Shrivastav
======================
Tareef Shayari Sundarta Par
आईने में क्या चीज़ अभी देख रहे थे,
फिर कहते हो खुदा की कुदरत नहीं देखी।
======================
Romantic Shayari GF Ki Khubsurati Par
तुम हक़ीक़त नहीं हो हसरत हो
जो मिले ख़्वाब में वो दौलत हो
किसलिए देखते हो आईना
तुम तो ख़ुद से भी ख़ूबसूरत हो
======================
Aaina Romantic Shayari
पूछते हैं मुझसे की शायरी लिखते हो क्यों
लगता है जैसे आईना देखा नहीं कभी।
======================
Very Romantic Shayari Khubsurat Ladki Ke Liye
मै तो फना हो गया उसकी
एक झलक देखकर,
ना जाने हर रोज़ आईने पर
क्या गुजरती होगी।
======================
Very Romantic Shayari Khubsurat Ladki Ke Liye
वो कहते हैं हम उनकी झूठी तारीफ़ करते हैं,
ऐ ख़ुदा एक दिन आईने को भी ज़ुबान दे दे।
Devotional Shayari Wallpapers
======================
Romantic Tareef Shayari For Girlfriend
होती नहीं वफ़ा तो जफा ही किया करो,
तुम भी तो कोई रस्म-ए-मोहब्बत अदा करो,
हम तुम पे मर मिटे तो ये किसका कसूर है,
आईना लेके हाथ में खुद फैसला करो।
======================
Shayari Showing High Respect In Love
मेरे लफ्ज़ फीके पड़ गए तेरी अदा के सामने,
मैं तुझे ख़ुदा कह गया अपने ख़ुदा के सामने।
======================
Julfon Ki Tareef Mein Hindi Shayari
कम से कम अपने बाल तो बाँध लिया करो।
कमबख्त..बेवजह मौसम बदल दिया करते हैं।
======================