गुलज़ार शायरी हिंदी में
दिन कुछ ऐसे गुज़ारता है कोई
जैसे एहसाँ उतारता है कोई
======================
गुलज़ार शायरी हिंदी में
ये रोटियाँ हैं ये सिक्के हैं और दाएरे हैं
ये एक दूजे को दिन भर पकड़ते रहते हैं
======================
गुलज़ार शायरी हिंदी में
दिल पर दस्तक देने कौन आ निकला है
किस की आहट सुनता हूँ वीराने में
======================
गुलज़ार शायरी हिंदी में
दिल में कुछ यूँ सँभालता हूँ ग़म
जैसे ज़ेवर सँभालता है कोई
======================
गुलज़ार शायरी हिंदी में
देर से गूँजते हैं सन्नाटे
जैसे हम को पुकारता है कोई
======================
गुलज़ार शायरी हिंदी में
दर्द हल्का है साँस भारी है
जिए जाने की रस्म जारी है
======================
Top 50 Most Romantic Hindi Love Shayari To Impress Your Lover – Girlfriend or Boyfriend
गुलज़ार शायरी हिंदी में
फिर वहीं लौट के जाना होगा
यार ने कैसी रिहाई दी है
======================
गुलज़ार शायरी हिंदी में
बे-सबब मुस्कुरा रहा है चाँद
कोई साज़िश छुपा रहा है चाँद
======================
गुलज़ार शायरी हिंदी में
भरे हैं रात के रेज़े कुछ ऐसे आँखों में
उजाला हो तो हम आँखें झपकते रहते हैं
======================
गुलज़ार शायरी हिंदी में
मैं चुप कराता हूँ हर शब उमडती बारिश को
मगर ये रोज़ गई बात छेड़ देती है
======================
Top 50 Tareef Shayari GF, Girlfriend, Wife Ki Khubsurti Par – Romantic Poetry Wallpapers
गुलज़ार शायरी हिंदी में
यादों की बौछारों से जब पलकें भीगने लगती हैं
सोंधी सोंधी लगती है तब माज़ी की रुस्वाई भी
======================
गुलज़ार शायरी हिंदी में
सहमा सहमा डरा सा रहता है
जाने क्यूँ जी भरा सा रहता है
======================
गुलज़ार शायरी हिंदी में
यूँ भी इक बार तो होता कि समुंदर बहता
कोई एहसास तो दरिया की अना का होता
======================
खाटू श्याम जी शायरी हिंदी में – जय श्री श्याम बाबा खाटू नरेश स्टेटस सुविचार
गुलज़ार शायरी हिंदी में
ये दिल भी दोस्त ज़मीं की तरह
हो जाता है डाँवा-डोल कभी
======================
गुलज़ार शायरी हिंदी में
ये शुक्र है कि मिरे पास तेरा ग़म तो रहा
वगर्ना ज़िंदगी भर को रुला दिया होता
======================
गुलज़ार शायरी हिंदी में
हम ने अक्सर तुम्हारी राहों में
रुक कर अपना ही इंतिज़ार किया
======================
गुलज़ार शायरी हिंदी में
शाम से आँख में नमी सी है
आज फिर आप की कमी सी है
======================

गुलज़ार शायरी हिंदी में
हाथ छूटें भी तो रिश्ते नहीं छोड़ा करते
वक़्त की शाख़ से लम्हे नहीं तोड़ा करते
======================
Top 50 Tareef Shayari GF, Girlfriend, Wife Ki Khubsurti Par – Romantic Poetry Wallpapers
गुलज़ार शायरी हिंदी में
तुम्हे ज़िन्दगी के उजले मुबारक
अँधेरे हमे आज रास आ गए है
तुम्हे पके हम खुद से दूर हो गए थे
तुम्हे छोड़ कर अपने पास आ गए है
======================
गुलज़ार शायरी हिंदी में
राख को भी कुरेद कर देखो
अभी जलता हो कोई पल शायद
======================
गुलज़ार शायरी हिंदी में
रात गुज़रते शायद थोड़ा वक़्त लगे
धूप उन्डेलो थोड़ी सी पैमाने में
======================
गुलज़ार शायरी हिंदी में
रुके रुके से क़दम रुक के बार बार चले
क़रार दे के तिरे दर से बे-क़रार चले
======================
Varun Anand Ki Shayari Wallpaper – Best 25 Hindi Poetry
गुलज़ार शायरी हिंदी में
वक़्त रहता नहीं कहीं टिक कर
आदत इस की भी आदमी सी है
======================
गुलज़ार शायरी हिंदी में
वो उम्र कम कर रहा था मेरी
मैं साल अपने बढ़ा रहा था
Search Terms: hindi shayari by gulzar, gulzar shayari, gulzar hindi poetry, gulzar quotes, gulzar shayari wallpapers, gulzar shayari status, gulzar captions for insta, gulzar heart touching lines, gulzar sad truth hindi, gulzar naked truth poetry hindi mein, best words said by gulzar sahab, gulzar ke chuninda sher, gulzar ghazal shayari, gulzar bollywood song shayari, gulzar bollywod poetry