ना जोर चलेगा जमाने का, ना होड़ लगेगा हराने का जब श्याम का हाथ हो सर पर तो कोई क्या बिगाड़ेगा इस दीवाने का || जय श्री श्याम ||
तू चाहे तो मेरा हर काम साकार हो जाये, तेरी कृपा से खुशियों की बहार हो जाये, यूं तो कर्म मेरे भी कुछ खास अच्छे नहीं, मगर तेरी नजर पड़े तो मेरा उद्धार हो जाये। ।। जय श्री श्याम।।
मत घबराना विपदा से, श्याम दीवानों घड़ी घड़ी, तुझ पर आने से पहले, विपदा को हरले मोर छड़ी।। ।। जय श्री श्याम।।
ना मांगू मैं महल, ना बंगला ना कोठी, जन्म मिले उस आंगन में, जहां जले श्याम की ज्योति।। ।। जय श्री श्याम।।
Shyam Baba Status Wallpaper Hindi Shayari Shree Khatu Shyam Baba Picture Quote Suvichar Image
खाटू श्याम जी शायरी हिंदी में
जब जब हूँ मैं बाबा हारा, श्याम तूने दिया सहारा, जब जब ना मिला किनारा, श्याम तूने पार उतारा। ।। जय श्री श्याम।।
Khatu Shyam Ji Status
हर मंजर में मैं पाऊं तुम्हे कैसे कहूँ श्याम कितना चाहूं तुम्हें बस तुमसे ही है ये जिन्दगी मेरी यूं ही कैसे भूल जाऊं तुम्हें ।। जय श्री श्याम।।
कर दिया है बेफिक्र तूने, फिक्र अब मैं कैसे करूँ। फिक्र तो यह है कि तेरा शुक्र कैसे करूँं।। ।। जय श्री श्याम।।
खाटू श्याम शायरी
ना जाने कैसा जादू है, मेरे श्याम के दरबार का, मैं जाता हूं बिखर के, और आता हूं निखर के।। ।। जय श्री श्याम।।
हारे का सहारा है ये, इससे ज्यादा कोई राज नहीं। जिस के सिर पर हाथ हो इसका, इससे महंगा कोई ताज नहीं।। ।। जय श्री श्याम।।
Khatu Shyam Baba Ji Shayari Wallpaper – Shyam Baba Hindi Shayari Status – Hindi Quote Suvichar Picture
है आरजू करूं दीदार श्याम प्यारे का नजर से चूम लू, दरबार श्याम प्यारे का। हमेशा होती है इस दर पे बारिशे रहमत की है ऐसा जलवा मेरे दिलदार श्याम प्यारे का।। ।। जय श्री श्याम।।
खाटू श्याम जी स्टेटस
जब मुझे यकीन है कि कान्हा हमेशा मेरे साथ है, तो इस से कोई फर्क नहीं पढ़ता कि कौन-कौन मेरे खिलाफ है। ।। जय श्री श्याम।।
बाबा तेरी रहमतों के सहारे मैं पलता हूँ और तेरा ही नाम लेकर आगे बढ़ता हूँ, बाबा तू मुझसे नजर ना फेरना कभी, इक तू ही है जिसके सहारे मैं चलता हूँ। ।। जय श्री श्याम।
कितनी आंधी आई कितने तूफान आये लेकिन मेरा कुछ ना बिगाड़ पाये उन्हें क्या पता हारे का सहारा बाबा श्याम मेरा हर पल साथ निभाये ।। जय श्री श्याम।।
Khatu Shyam Status Hindi
रहमतों के फूल बरसते है जब श्याम का दीदार होता है। बडे ही किस्मत वाले होते हैं वो, जिनको श्याम से प्यार होता है। ।। जय श्री श्याम।।
Search Tags:
खाटू श्याम जी शायरी हिंदी में, जय श्री श्याम शायरी, श्याम बाबा शायरी वॉलपेपर, खाटू नरेश स्टेटस सुविचार, श्याम बाबा सुविचार पिक्चर, श्याम बाबा स्टेटस वॉलपेपर, श्याम जी शायरी, श्याम बाबा पर शायरी, दिल छूने वाली श्याम बाबा शायरी, हिंदी में श्याम शायरी, मेरे श्याम शायरी, कृष्णा शायरी हिंदी में, श्री कृष्णा शायरी वॉलपेपर