Romantic Shayari On Picture : Tera Chehra Hai Aaine Jaisa :
तेरा चेहरा है आईने जैसा
क्यो न देखू है देखने जैसा
तुम कहो तो मैं पूछ लू तुमसे
है सवाल एक पूछने जैसा
दोस्त मिल जायेगे कई लेकिन
न मिलेगा कोई मेरे जैसा
तुम अचानक मिले थे जब पहले
पल नहीं है वो भूलने जैसा |
ना साथी है कोई ना हमसफर है कोई
ना हम किसी के ना हमारा है कोई
पर आपको देखकर कह सकते है कि
प्यारा सा दोस्त हमारा भी है कोई