Naye Sal Ki Shayari | Happy New Year 2023 Shayari | Happy New Year Ki Shayari
आज हर रंग नया सा, रूप नया सा
हर दिल में हैं एक एहसास नया सा
नया साल है, नयी उमंगें मन में है
हर उम्मीद, हर ख्वाब नया सा
आओ ख्वाबो को हकीकत में बदले
करते है कुछ अलग सा, कुछ नया सा।
Naya Sal Ke Shayari | New Year 2023 Shayari In Hindi
सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार,
आने वाला हर दिन लाए खुशियों का त्यौहार,
इस उम्मीद के साथ आओ भूलके सारे गम,
न्यू इयर 2023 को हम सब करें वेलकम,
हैप्पी न्यू इयर….
Happy New Year Shayari
दुआ है की कामयाबी के हर शिखर पे आप का नाम होगा,
आपके हर कदम पर दुनिया का सलाम होगा,
हिम्मत से मुश्किलों का सामना करना हमारी दुआ है,
की वक़्त भी एक दिन आपका गुलाम होगा.
नये साल की हार्दिक शुभकामनायें……
Naya Sal Ki Shayari
कुछ इस तरह से नव वर्ष 2023 की शुरुआत होगी,
चाहत अपनों की सबके साथ होगी,
न फिर गम की कोई बात होगी,
न फिर गम की कोई बात होगी,
क्योंकि नये साल में खुशियों की बरसात होगी….
नए साल की शायरी
नया साल मुबारक ।
नया सवेरा नयी किरण के साथ;
नया दिन एक प्यारी सी मुस्कान के साथ;
आपको नया 2023 साल मुबारक हो ढेर सारी दुआओं के साथ।
हैप्पी न्यू ईयर!
Happy New Year Ki Shayari
इस साल आपके घर
खुशियों की धमाल हो
दौलत की ना हो कमी
आप हो जाए मालामाल
हंसते रहो हमेशा
ऐसा सबका हाल हो
नए साल की बहुत बहुत शुभकामनाएं
naya sal ki shayari
लमहा-लमहा वक़्त गुजर जाएगा,
एक दिन बाद नया साल आएगा,
आज ही आपको ‘हैप्पी न्यू इयर’ की विश कर दू,
वरना बाज़ी कोई और मार जायेगा
Naye Saal Ki Shayari 2023
नए साल में आपके सभी सपने हकीकत में तब्दील हो।
आपकी सभी कोशिशें कामयाब हो और
आप बड़ी उपलब्धियां हासिल करे।
आपको नया साल मुबारक हो
Naye Saal Par Shayari – Happy New Year 2023 Shayari – Happy New Year Shayari
भूल जाओ बीते हुए कल को
मुस्कुराओ चाहे जो भी पल हो
खुशिया लेकर आएगा आने वाला कल
ऐसा आने वाला नया साल हो
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं
New Year Shayari
कुछ यादें कुछ सबक देकर गया ये गुजरता साल,
उनसे कुछ सबक लेकर चलें, ताकि रहे ना कोई मलाल,
हर बात नई हो नए साल में खुशियां हों बेशुमार,
नए साल पर अपनों पर इतना बरसाएं प्यार..
नव वर्ष 2023 की शुभकामनाएं…
नए साल की शायरी डाउनलोड
गुज़रे वक़्त का अंधेरा मिटा देते हो हर साल,
नयी उम्मीदें नये अरमान,
सबके दिलो में जगा देते हो हर साल।
New Year Shayari 2023
आपकी आँखों में सजे है जो भी सपने,
और दिल में छुपी है जो भी अभिलाषाएं!
यह नया वर्ष उन्हें सच कर जाए;
आप के लिए यही है हमारी शुभकामनायें!
नया साल मुबारक हो शायरी
सोचा किसी अपने से बात करे,
अपने किसी खास को याद करे,
किया जो फैसला नए साल की शुभकामनाए देने का,
दिल ने कहा क्यों न शुरुआत आप से करे…
Happy New Year 2023…..
हैप्पी न्यू ईयर शायरी
हम आपके दिल में रहते हैं,
सारे दर्द आपके सहते हैं,
कोई हम से पहले विश न कर दे
इसलिए आपको सबसे पहले हैप्पी न्यू ईयर कहते हैं।
ग्रीटिंग कार्ड पर लिखने वाली शायरी
सूरज सा चमकता रहें आपका जीवन
सितारों सा झिलमिलाए आपका आँगन
इन्ही दुआओ के साथ, आपको नये साल की खूब सारी शुभकामनाएं।
Happy New Year 2023 Shayari In Hindi
दिन को रात से पहले
चाँद को सितारों से पहले
दिल को धड़कन से पहले और
आपको सबसे पहले हैप्पी न्यू ईयर
Search Terms On Google: